पॉलिटेक्निक कोर्स करके सफल कैरियर कैसे बनाये Polytechnic एक ऐसा कोर्स जिसे करके एक सफल कैरियर बनाया जा सकता है। अब सवाल ये उठता है कि प...
पॉलिटेक्निक कोर्स करके
सफल कैरियर कैसे बनाये
Polytechnic एक ऐसा कोर्स जिसे करके एक सफल कैरियर बनाया जा सकता है। अब सवाल ये उठता है कि पॉलिटेक्निक क्या है ? ये कब होती है ? इसमें प्रवेश लेने के लिए क्या करना पड़ता है। इसकी सारी जानकारी हम आपको दे रहे है, जिसे पढ़कर आप लाभ उठा सकते है।
Polytechnic दो शब्दों से मिलकर बना है। Poli और tekhnikos, Poli का अर्थ होता हैं बहुत और tekhnikos का अर्थ होता हैं कला, जिसका मतलब हैं विभिन्न प्रकार की कला । Polytechnic एक ऐसी तकनीकी शिक्षा हैं जिसमें हर प्रकार की तकनीकी शिक्षाएं आती हैं। इसमें बहुत सारे इंजीनियरिंग कोर्स आते है। इन इंजीनियरिंग कोर्स को करके एक सफल इंजीनियर बना जा सकता है।
Polytechnic course के लिए योग्यता
पॉलिटेक्निक में कुछ कोर्स 10वीं के बाद होते हैं तो कुछ कोर्स 12वीं के बाद भी होते है।Polytechnic में प्रवेश के लिए हाईस्कूल विज्ञान व गणित ( प्रारंभिक गणित नहीं ) के साथ किया हो। इसमें 50 प्रतिशत अंक होना जरुरी है।
पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट विज्ञान व गणित के साथ किया हो। इसमें भी 50 प्रतिशत अंको का होना जरुरी है।
तभी आप इसमें में प्रवेश ले सकते है।
Institute For Polytechnic course
इसके कोर्स नीचे दिए जा रहे हैं। आप अपने पसन्द के अनुसार कोई भी कोर्स choice कर सकते हैं।टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग इन प्लास्टिक
ऐंड पॉलिमर्स, लेदर टेक्नोलॉजी, फुटवियर टेक्नोलॉजी,
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग,
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग,
इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, अप्लाइड
इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंस्ट्रूमेंटेशन, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग,
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मास कम्युनिकेशन, इंटीरियर डिजाइनिंग, होटल
मैनेजमेंट,कॉमर्शियल ऐंड फाइन आर्ट, मास कम्युनिकेशन,
ऑफिस मैनेजमेंट ऐंड कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, आदि।
Polytechnic कोर्स की अवधि
पॉलिटेक्निक के अधिकतर कोर्स की अवधि 3 साल है। मगर कुछ कोर्स ऐसे भी है जो 2 साल में कम्पलीट हो जाते है।Polytechnic Complete करने के बाद जॉब
आज के लोग पॉलिटेक्निक वालो को जूनियर इंजीनियर भी कहते है। सरकारी या प्राइवेट दोनों क्षेत्रो में जूनियर इंजीनियर की काफी डिमांड है। Polytechnic वालो के लिए सरकार भी समय-समय पर नौकरियां निकालती है। इसलिए पॉलिटेक्निक वालो के लिए सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी की काफी संभावनाये हैं। प्राइवेट क्षेत्र में भी अच्छे सैलेरी पैकेज पर Polytechnic के इंजीनियरों को जॉब मिल जाती हैं।
Salary Package
इस कोर्स को करने के बाद शुरुआत में 15 - 20 हजार मासिक वेतन मिल जाता है। जो की 2 लाख से 2.5 लाख सालाना पैकेज हो सकता है। इसके बाद अनुभव के आधार पर इनको 50 हजार से 1 लाख तक मासिक वेतन तक मिल जाता है।
तो दोस्तों ये है आपके लिए Polytechnic course की जानकारी। इसके द्वारा आप ये कोर्स करके अपना भविष्य सुनहरा बना सकते हैं। ये एक ऐसा कोर्स है जिसमे तरक्की व आगे बढ़ने की काफी सम्भावनाएं हैं। Polytechnic करने के बाद आप इंजीनियर बन सकते हैं और B.tech करके भी आप इंजीनियर बनते हो। लेकिन polytechnic course कम समय के होने के कारण इन courses की तरफ student ज्यादा ध्यान देते है। इसीलिए ये कोर्स करके आप भी जल्द से जल्द इंजीनियर बन सकते हो। तो देर न करते हुए जल्द से जल्द इस कोर्स के लिए apply कीजिये।
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी career से related पोस्ट जरूर पसंद आ रही होंगी अपने कमेंट के द्वारा अपने विचार जरूर send करे।
Read Also :
COMMENTS