दोस्तों आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग प्राइवेट नौकरी करते है। इसकी सबसे बड़ी वजह सरकारी नौकरी न मिल पाना और business के लिए पूंजी ...
दोस्तों आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग प्राइवेट नौकरी करते है। इसकी सबसे बड़ी वजह सरकारी नौकरी न मिल पाना और business के लिए पूंजी न होना है। नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट मेहनत दोनों में करनी पड़ती है। अभी हम सरकारी नौकरी की बात नहीं कर रहे है। हम अभी प्राइवेट नौकरी की बात कर रहे है। इस नौकरी में भी सफल होने के व Promotion के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। यहां फील्ड में पैर जमाने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है। तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि private sector में कामयाब होने के बारे में। promotion व कामयाब होने की वो tips जो आपको मालूम नहीं होंगी। तो आइए इन tips को जानते हैं।
प्राइवेट नौकरी मे promotion की tips
1 - Private Sector में कामयाब होने के लिए आप में अनुशाशन होना बहुत ही
जरुरी है। क्योंकि कामयाबी की पहली सीढ़ी अनुशाशन है। अनुशाशन में रहकर
ही आप किसी काम को समय से पूरा कर सकते।
2 - यहां इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपमें धैर्य का होना अति आवश्यक
है। क्योंकि धैर्यवान व्यक्ति कभी भी मात नहीं खाते हैं। कभी भी किसी भी
परिस्थिति में हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए।
3 - यहां प्राइवेट नौकरी में तरक्की के लिए आपका परिश्रमी होना भी जरुरी है।
बिना परिश्रम के कोई काम नही होता है। इसलिए परिश्रम ही सफलता की
चाबी है। और हां एक बात ये भी सत्य है कि परिश्रम का फल तुरन्त नहीं
मिलता है। इसका फल देर से और अच्छा मिलता है।
4 - हर फील्ड में आपका व्यवहार बहुत मायने रखता है। अच्छे व्यवहार के
द्वारा भी आपका प्रमोशन हो सकता है और बुरे व्यवहार के कारण आपको
नौकरी से निकाला जा सकता है। इसलिए कम्पनी के लोगो के प्रति अपना
व्यवहार अच्छा रखें।
5 - प्राइवेट नौकरी में काम का लोड अक्सर ज्यादा रहता है। इसलिए इंसान में
ज्यादा से ज्यादा काम करने की क्षमता होनी चाहिए। जब आप कम्पनी के
लिए ज्यादा काम करेंगे तभी कम्पनी आपके लिए कुछ अच्छा सोचेगी।
6 - आपके अंदर एक गुण ईमानदारी का भी होना चाहिए। ईमानदारी तो हर जगह
काम आती है फिर चाहे वह ऑफिस हो या आपका अपना घर या किसी
दूसरे का घर। यदि आपमें ईमानदारी होगी तो किसी न किसी तरह आपको
कामयाबी के रास्ते पर जरूर लेकर जायेगी।
7 - आपके अंदर अपनों से बड़ो व बॉस की बात को मानने और अपनी बात को
संतुष्टिपूर्ण रखने की क्षमता होनी चाहिए। बॉस को सही समय पर सही जवाब
और अपने काम से खुश करने की कला होनी चाहिए। तभी आप एक सफल
Employee बन सकते हैं।
दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए गुणों को अपने अंदर सम्मिलित कर लेते है तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। आपको कामयाब होने से कोई भी रोक नहीं सकता है। आजकल प्राइवेट नौकरी में भी कंपीटिशन बहुत बढ़ गया है। आज के समय में private job भी ढूंढना मुश्किल हो गया है। कोई कैसा भी फील्ड हो हर जगह कंपीटिशन है। यदि किसी कम्पनी में एक वेकैंसी निकलती है तो वहां दस लोग जॉब के लिए आ जाते हैं। इसलिए अब नौकरी में योग्य व्यक्तियों का ही चयन ही होता है। इसलिए आपमें ये सारी योग्यता होना जरुरी है। तभी आप प्राइवेट नौकरी में सफल हो सकते हैं।
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें Comment के द्वारा जरूर बताये। हमें आपके जवाब का इंतजार रहेगा।
Read Also :
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
प्राइवेट नौकरी मे promotion की tips
1 - Private Sector में कामयाब होने के लिए आप में अनुशाशन होना बहुत ही
जरुरी है। क्योंकि कामयाबी की पहली सीढ़ी अनुशाशन है। अनुशाशन में रहकर
ही आप किसी काम को समय से पूरा कर सकते।
2 - यहां इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपमें धैर्य का होना अति आवश्यक
है। क्योंकि धैर्यवान व्यक्ति कभी भी मात नहीं खाते हैं। कभी भी किसी भी
परिस्थिति में हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए।
3 - यहां प्राइवेट नौकरी में तरक्की के लिए आपका परिश्रमी होना भी जरुरी है।
बिना परिश्रम के कोई काम नही होता है। इसलिए परिश्रम ही सफलता की
चाबी है। और हां एक बात ये भी सत्य है कि परिश्रम का फल तुरन्त नहीं
मिलता है। इसका फल देर से और अच्छा मिलता है।
4 - हर फील्ड में आपका व्यवहार बहुत मायने रखता है। अच्छे व्यवहार के
द्वारा भी आपका प्रमोशन हो सकता है और बुरे व्यवहार के कारण आपको
नौकरी से निकाला जा सकता है। इसलिए कम्पनी के लोगो के प्रति अपना
व्यवहार अच्छा रखें।
ज्यादा से ज्यादा काम करने की क्षमता होनी चाहिए। जब आप कम्पनी के
लिए ज्यादा काम करेंगे तभी कम्पनी आपके लिए कुछ अच्छा सोचेगी।
6 - आपके अंदर एक गुण ईमानदारी का भी होना चाहिए। ईमानदारी तो हर जगह
काम आती है फिर चाहे वह ऑफिस हो या आपका अपना घर या किसी
दूसरे का घर। यदि आपमें ईमानदारी होगी तो किसी न किसी तरह आपको
कामयाबी के रास्ते पर जरूर लेकर जायेगी।
7 - आपके अंदर अपनों से बड़ो व बॉस की बात को मानने और अपनी बात को
संतुष्टिपूर्ण रखने की क्षमता होनी चाहिए। बॉस को सही समय पर सही जवाब
और अपने काम से खुश करने की कला होनी चाहिए। तभी आप एक सफल
Employee बन सकते हैं।
दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए गुणों को अपने अंदर सम्मिलित कर लेते है तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। आपको कामयाब होने से कोई भी रोक नहीं सकता है। आजकल प्राइवेट नौकरी में भी कंपीटिशन बहुत बढ़ गया है। आज के समय में private job भी ढूंढना मुश्किल हो गया है। कोई कैसा भी फील्ड हो हर जगह कंपीटिशन है। यदि किसी कम्पनी में एक वेकैंसी निकलती है तो वहां दस लोग जॉब के लिए आ जाते हैं। इसलिए अब नौकरी में योग्य व्यक्तियों का ही चयन ही होता है। इसलिए आपमें ये सारी योग्यता होना जरुरी है। तभी आप प्राइवेट नौकरी में सफल हो सकते हैं।
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें Comment के द्वारा जरूर बताये। हमें आपके जवाब का इंतजार रहेगा।
Read Also :
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
COMMENTS