Government job selection में pass होना हर कोई चाहता है। एक ऐसी नौकरी जिसे सभी करना चाहते हैं। लेकिन सरकारी नौकरी सभी को मिलती नहीं है।
Government job selection में pass होना हर कोई चाहता है। एक ऐसी नौकरी जिसे सभी करना चाहते हैं। लेकिन सरकारी नौकरी सभी को मिलती नहीं है। आखिर ऐसा क्यों होता है ? इसकी कोई न कोई वजह तो होगी। आइये इन वजहों को जानने के लिए हमें इसकी गहराई में जाना होगा। government job selection में pass होकर government service करना हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन कुछ कमियां होती हैं जिसकी वजह से वह सफल नहीं हो पाता है और सरकारी जॉब नहीं कर पाता है। आइये जानते हैं इसमे पास कैसे हो ?
1 - दोस्तों सरकारी नौकरी के लिए सरकार समय - समय पर वेकेंसी निकालती है। इसके बाद हमें परीक्षा में पास होना पड़ता है। तब कही जाकर हमें ये सरकारी जॉब मिलती है। लेकिन हमारी सबसे बड़ी कमी परीक्षा को पास न कर पाना होता है। हम टैस्ट में फैल हो जाते हैं। इसकी वजह है कि हम test के अनुसार पढाई नहीं कर पाते है और पूरी तैयारी नहीं हो पाती है। जिस कारण स्टूडेंट टैस्ट को पास नहीं कर पाते है।
2 - government job selection में pass होने के लिए हमें किताबी ज्ञान के अलावा current affairs की जानकारी बहुत अच्छी तरह से होनी चाहिए। क्योंकि टैस्ट की जनरल नॉलेज में current affairs के question सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं। छात्रों का ध्यान इस तरफ जाता नहीं है। उनका तो ध्यान सिर्फ किताबी ज्ञान की तरफ जाता है। जब किताबो से समय मिलता है तब जाकर इस तरफ ध्यान देते हैं। हमें इस तरफ बहुत ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। हमें किसी भी पहलु को छोड़ना नहीं है। तभी तो हमें सफलता मिलेगी।
3 - सरकार वेकेंसी कम निकालती है और apply बहुत ज्यादा लोग करते हैं। इसे इस तरह समझे यदि किसी भी विभाग में 100 वेकेंसी निकलती है तो ये मान लो कि इसके लिए कम से कम एक लाख लोग apply करते हैं। 100 वेकेंसी के लिए एक लाख लोग इसका मतलब ये हुआ की 1 पोस्ट के लिए 1000 लोगो के आवेदन आये। अब आपका आपका मुकाबला इन 1000 लोगो से है। एक आदमी का एक हजार लोगो से मुकाबला और इस पर विजय पाना बहुत ही कठिन काम होता है।
Read Also :
• Biology Stream में शानदार करियर बनाये
• Online Library के बारे में जरूर जानें
4 - पहले क्या होता था कि पहले परीक्षा पास करो फिर इसके बाद इंटरव्यू पास करो। फिर फिजिकल इसके बाद फिर कागजो का चैक होना तब कहीं जाकर government job selection में pass होते हैं। लेकिन अब सरकार ने इंटरव्यू समाप्त कर दिया है। बहुत अच्छी बात लेकिन problem ये है कि इसके बदले लिखित परीक्षा को बहुत टफ कर दिया है। बात वही की वही है। दिक्कत पहले भी थी और दिक्कत अब भी है। एक कारण ये भी है।
5 - कुछ subject ऐसे होते है जिनकी वेकेंसी बहुत कम न के बराबर कभी - कभी भूले - भटके निकलती है। लेकिन जो स्टूडेंट इन सब्जेक्ट से पढ़ाई करते है। उनके लिए बहुत ही दिक्कत वाली बात है। वो छात्र चाहकर भी नौकरी के लिए apply नही कर पाते है। चाहे उनके अंदर टैस्ट को पास करने की पूरी योग्यता हो। लेकिन वो मजबूर हैं। ये subject है जैसे कि agriculture, commerce, computer science, music, physical education इत्यादि। अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब्जेक्ट कैसे ? इसे समझो यदि किसी को जूनियर स्कूल में commerce, agriculture या physical education का टीचर बनना हो तो इनकी government jobs की वेकेंसी बहुत ही कम न के बराबर ही निकलती है। अब आप ही बताइए कि ये छात्र टीचर कैसे बनें ? जिस विषय से उनको पढ़ना था वो तो पढ़ लिए अब वो दोबरा पीछे नहीं लौट सकते।
6 - अधिकतर छात्रों के साथ क्या होता है कि छात्र एकेडेमिक पढाई तो कर लेते है मगर इसके साथ कोई एक्स्ट्रा कोर्स आईटीआई या पॉलिटेक्निक वगैरह नहीं करते है जिसकी वजह से स्टूडेंट को आगे सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि अधिकतर नौकरियों में आईटीआई या पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा माँगते है। इसके अलावा कहीं - कहीं तो टाइपिंग भी मांगते हैं। एक इस कारण से भी लोग सरकारी जॉब नहीं पकड़ पाते हैं।
तो दोस्तों ये वो कारण थे जिनकी वजह से हम government job selection में pass नहीं हो पाते है। स्टूडेंट इन कारणों से परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं और उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है। मेरा ऐसा मानना है कि छात्रों को इस पोस्ट में बताये गए इन points को ध्यान से पढ़े और इन पर सही तरीके से विचार करे तो वह सही दिशा को पकड़ सकता है। जब सही दिशा मिल जायेगी तो सही तरह और सही समय पर चलने से मंजिल भी मिल जायेगी। छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए, उन्हें government job selection में pass होने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। किसी विद्वान ने कहा है कि "हौसला बुलंद कर, मंजिल कदम चूमेगी।" सच ही कहा है। हमें अपना आत्मविश्वास, अपना मनोबल कभी गिरने नहीं देना चाहिए। सरकारी नौकरी के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। एक न एक दिन government job selection में pass होकर नौकरी जरूर मिलेगी।
ये पोस्ट आपको कैसी लगी ? हमें जरूर बताये। यदि आपको कोई Question पूछना हो तो आप हमें Comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Read Also :
Science Stream से करियर कैसे बनायें
Police बनने की पूरी जानकारी जानें
Best Business Ideas जिन्हें आप जरूर करना चाहेंगे
Railway Jobs की पूरी जानकारी हिंदी में
जल्दी करोड़पति कैसे बने
Tea Testing में करियर का नया ऑप्शन
Income बढ़ाने की आसान जॉब
प्राइवेट नौकरी में प्रमोशन की Best Tips
New Job में जाने से पहले 10 जरुरी बातें जानें
Civil Engineering में बनाये सुनहरा भविष्य
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
ज्वेलरी डिजाइन में करियर बनाये
Polytechnic कोर्स की full detail हिन्दी में
क्या आप Teacher बनना चाहते हैं
1 - दोस्तों सरकारी नौकरी के लिए सरकार समय - समय पर वेकेंसी निकालती है। इसके बाद हमें परीक्षा में पास होना पड़ता है। तब कही जाकर हमें ये सरकारी जॉब मिलती है। लेकिन हमारी सबसे बड़ी कमी परीक्षा को पास न कर पाना होता है। हम टैस्ट में फैल हो जाते हैं। इसकी वजह है कि हम test के अनुसार पढाई नहीं कर पाते है और पूरी तैयारी नहीं हो पाती है। जिस कारण स्टूडेंट टैस्ट को पास नहीं कर पाते है।
2 - government job selection में pass होने के लिए हमें किताबी ज्ञान के अलावा current affairs की जानकारी बहुत अच्छी तरह से होनी चाहिए। क्योंकि टैस्ट की जनरल नॉलेज में current affairs के question सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं। छात्रों का ध्यान इस तरफ जाता नहीं है। उनका तो ध्यान सिर्फ किताबी ज्ञान की तरफ जाता है। जब किताबो से समय मिलता है तब जाकर इस तरफ ध्यान देते हैं। हमें इस तरफ बहुत ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। हमें किसी भी पहलु को छोड़ना नहीं है। तभी तो हमें सफलता मिलेगी।
3 - सरकार वेकेंसी कम निकालती है और apply बहुत ज्यादा लोग करते हैं। इसे इस तरह समझे यदि किसी भी विभाग में 100 वेकेंसी निकलती है तो ये मान लो कि इसके लिए कम से कम एक लाख लोग apply करते हैं। 100 वेकेंसी के लिए एक लाख लोग इसका मतलब ये हुआ की 1 पोस्ट के लिए 1000 लोगो के आवेदन आये। अब आपका आपका मुकाबला इन 1000 लोगो से है। एक आदमी का एक हजार लोगो से मुकाबला और इस पर विजय पाना बहुत ही कठिन काम होता है।
Read Also :
• Biology Stream में शानदार करियर बनाये
• Online Library के बारे में जरूर जानें
4 - पहले क्या होता था कि पहले परीक्षा पास करो फिर इसके बाद इंटरव्यू पास करो। फिर फिजिकल इसके बाद फिर कागजो का चैक होना तब कहीं जाकर government job selection में pass होते हैं। लेकिन अब सरकार ने इंटरव्यू समाप्त कर दिया है। बहुत अच्छी बात लेकिन problem ये है कि इसके बदले लिखित परीक्षा को बहुत टफ कर दिया है। बात वही की वही है। दिक्कत पहले भी थी और दिक्कत अब भी है। एक कारण ये भी है।
5 - कुछ subject ऐसे होते है जिनकी वेकेंसी बहुत कम न के बराबर कभी - कभी भूले - भटके निकलती है। लेकिन जो स्टूडेंट इन सब्जेक्ट से पढ़ाई करते है। उनके लिए बहुत ही दिक्कत वाली बात है। वो छात्र चाहकर भी नौकरी के लिए apply नही कर पाते है। चाहे उनके अंदर टैस्ट को पास करने की पूरी योग्यता हो। लेकिन वो मजबूर हैं। ये subject है जैसे कि agriculture, commerce, computer science, music, physical education इत्यादि। अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब्जेक्ट कैसे ? इसे समझो यदि किसी को जूनियर स्कूल में commerce, agriculture या physical education का टीचर बनना हो तो इनकी government jobs की वेकेंसी बहुत ही कम न के बराबर ही निकलती है। अब आप ही बताइए कि ये छात्र टीचर कैसे बनें ? जिस विषय से उनको पढ़ना था वो तो पढ़ लिए अब वो दोबरा पीछे नहीं लौट सकते।
6 - अधिकतर छात्रों के साथ क्या होता है कि छात्र एकेडेमिक पढाई तो कर लेते है मगर इसके साथ कोई एक्स्ट्रा कोर्स आईटीआई या पॉलिटेक्निक वगैरह नहीं करते है जिसकी वजह से स्टूडेंट को आगे सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि अधिकतर नौकरियों में आईटीआई या पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा माँगते है। इसके अलावा कहीं - कहीं तो टाइपिंग भी मांगते हैं। एक इस कारण से भी लोग सरकारी जॉब नहीं पकड़ पाते हैं।
तो दोस्तों ये वो कारण थे जिनकी वजह से हम government job selection में pass नहीं हो पाते है। स्टूडेंट इन कारणों से परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं और उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है। मेरा ऐसा मानना है कि छात्रों को इस पोस्ट में बताये गए इन points को ध्यान से पढ़े और इन पर सही तरीके से विचार करे तो वह सही दिशा को पकड़ सकता है। जब सही दिशा मिल जायेगी तो सही तरह और सही समय पर चलने से मंजिल भी मिल जायेगी। छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए, उन्हें government job selection में pass होने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। किसी विद्वान ने कहा है कि "हौसला बुलंद कर, मंजिल कदम चूमेगी।" सच ही कहा है। हमें अपना आत्मविश्वास, अपना मनोबल कभी गिरने नहीं देना चाहिए। सरकारी नौकरी के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। एक न एक दिन government job selection में pass होकर नौकरी जरूर मिलेगी।
ये पोस्ट आपको कैसी लगी ? हमें जरूर बताये। यदि आपको कोई Question पूछना हो तो आप हमें Comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Read Also :
Science Stream से करियर कैसे बनायें
Police बनने की पूरी जानकारी जानें
Best Business Ideas जिन्हें आप जरूर करना चाहेंगे
Railway Jobs की पूरी जानकारी हिंदी में
जल्दी करोड़पति कैसे बने
Tea Testing में करियर का नया ऑप्शन
Income बढ़ाने की आसान जॉब
प्राइवेट नौकरी में प्रमोशन की Best Tips
New Job में जाने से पहले 10 जरुरी बातें जानें
Civil Engineering में बनाये सुनहरा भविष्य
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
ज्वेलरी डिजाइन में करियर बनाये
Polytechnic कोर्स की full detail हिन्दी में
क्या आप Teacher बनना चाहते हैं
COMMENTS