CAT Syllabus के द्वारा ही एग्जाम की सही तरह से तैयारी की जा सकती है। परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करने के लिए cat exam syllabus को सबसे पहले देखना बहुत जरूरी है।
CAT Syllabus me kya aata hai janiye
आज हम आपको CAT Syllabus के बारे में जानकारी देंगे। जो स्टूडेंट mba में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए इसे जानना बहुत जरूरी है। cat paper में पास होने के लिए इसके सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। तभी इस एग्जाम को pass किया जा सकता है। हर साल इसकी परीक्षा आईआईएम द्वारा आयोजित की जाती है और इसमे लाखों छात्र भाग लेते हैं। लेकिन इस exam को कठिन माना जाता है, क्योंकि इसमें बहुत कम लोग उत्तीर्ण होते हैं। इसे क्वालीफाई करने के लिए हम आपको cat exam के syllabus की जानकारी दे रहे हैं।
CAT Syllabus ke bare me jankari
इसका सिलेबस तीन भागों में बंटा हुआ है। इन्ही के आधार पर इसका पेपर तैयार किया जाता है। इसके तीन भाग इस प्रकार हैं --
1 - Quantitative Aptitude (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड)
2 - Logical Reasoning & Data Interpretation (लॉजिकल रीजनिंग एंड डाटा इंटरप्रिटेशन)
3 - Verbal Ability & Reading Comprehension
(वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन)
अब जानते हैं कि इसके test में किन - किन चेप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं। ताकि इन विषयों की सही तरह से पढ़ाई की जा सके।
1 - Quantitative Aptitude (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड)
Percentages
Profit and Loss
Discount
Number Systems
LCM and HCF
Speed, Time and Distance
Time and Work
Inequalities
Complex Numbers
Ratio and Proportion
Quadratic Equations & Linear Equations
Averages
Simple and Compound Interest
Complex Numbers
Sequences and Series
Set Theory & Function
Permutation and Combination
Trigonometry
Mensuration
Geometry
Coordinate Geometry
Surds and Indices
Mixtures and Alligations
Read Also :
• CAT Exam क्या है पूरी जानकारी एक बार में
• भारत सरकार का PMEGP Loan क्या है जाने और लाभ पाये
2 - Logical Reasoning & Data Interpretation (लॉजिकल रीजनिंग एंड डाटा इंटरप्रिटेशन)
Bar Graphs
Column Graphs
Tables
Syllogism
Logical Matching
Line Charts
Caselets
Venn Diagrams
Pie Chart
Clocks
Calendars
Blood Relations
Seating Arrangement
Cubes
Binary Logic
Logical Sequence
Logical Connectives
Number and Letter Series
Other Basic Reasoning Questions
3 - Verbal Ability & Reading Comprehension
(वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन)
Fill in the blanks
English Usage or Grammar
Summary Questions
Cloze Passage
Verbal Reasoning
Sentence Correction
Jumbled Paragraph
Meaning-Usage Match
Reading Comprehension
Facts-Inferences-Judgments
Vocabulary Based (Synonyms/ Antonyms)
ऊपर बताये गए इन चेप्टरों को cat syllabus में शामिल किया गया है। इनके प्रश्नों को test में पूछा जाता है। इसलिए आप जब भी तैयारी करें तो इनके आधार पर ही करें। इसमे अव्वल आने का यही तरीका है।
CAT Exam Paper में क्या होता है
इतना जानने के बाद अब ये भी जान लेते है कि इसका पेपर कैसा होता है। इसमे कहां - कहां से कितने question आते हैं।
इसका paper तीन खंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग एंड डाटा इंटरप्रिटेशन और वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में बंटा हुआ होता है।
CAT Syllabus के अनुसार प्रत्येक भाग को करने के लिए एक - एक घंटे का समय दिया जाता है। इस तरह ये पूरा पेपर तीन घंटे का होता है।
Read Also :
• Fire safety में बनाये अनोखा करियर और करे भरपूर कमाई
• Bsc Biology के बाद क्या करें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
इस एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक 4 अंक का होता है। इस तरह ये 400 नंबर का होता है।
इसमे Quantitative Aptitude से 34 प्रश्न , Logical Reasoning & Data Interpretation से 32 प्रश्न तथा Verbal Ability & Reading Comprehension से 34 प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसमे नेगेटिव मार्किंग का प्रयोग किया जाता है। 3 जवाब गलत देने पर एक सही जवाब के 4 अंक काट दिए जाते हैं।
ये परीक्षा पूरी तरह कम्प्यूटर आधारित होती है। इसमें गलती होने पर इसे सुधारा नही जा सकता। इसलिए इसमे बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।
इस cat syllabus and exam pattern के द्वारा आप सही तरह से टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं। कोई भी exam क्वालीफाई करने के लिए उसके सिलेबस को बारीकी से समझना पड़ता है। जिससे उसके विषयों पर पकड़ बनती है। तब जाकर एग्जाम पास हो पाता है। यदि आप mba करके अच्छी पोस्ट पर जॉब पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप कैट परीक्षा में पास होने के लिए cat syllabus को जरूर देखें।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Counseling क्या है करियर के लिए जानना जरूरी
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Animation Course में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Cartoonist बनकर कमाये भरपूर पैसा
Forensic Science में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS