PMEGP Loan के द्वारा आप कोई भी कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस योजना में सभी लोग अप्लाई कर सकते हैं। इस pmegp project में 15 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी देने की सुविधा भी है।
Bharat sarkar ka PMEGP Loan kya hai jane aur labh paye
हमारे देश की बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने PMEGP Loan की व्यवस्था की है। जिसका पूरा नाम Prime Minister Employment Generation Programme Loan है। जिसे हिंदी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) कहते हैं। pmegp yojana के तहत कोई भी बेरोजगार व्यक्ति कारोबार शुरू करने के लिए लोन ले सकता है। इसमें आपको 10 से 25 लाख तक का लोन दिया जाता है। इसमें व्यक्ति को केवल 10 प्रतिशत रकम का इंतजाम करना होता है। बाकी के 90 प्रतिशत रुपये इस योजना के तहत दिए जाते हैं।
PMEGP loan scheme kya hai
इस योजना के द्वारा व्यापार शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से 10 - 25 लाख रुपए तक का लोन देने का प्रावधान है। यदि आप कोई 10 लाख रुपये तक का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ इसका 10 प्रतिशत यानी कि एक लाख का इन्तजाम स्वयं करना होगा। बाकी के 9 लाख स्कीम के माध्यम से दिए जाएंगे। इस योजना में आवेदकों के लिए pmegp loan subsidy की व्यवस्था भी है। इसमें लोगो को 15 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी मिलेगी। जो लोग सामान्य वर्ग के हैं उन्हें 15% तथा आरक्षित वर्ग के लोगो को 25% तक सब्सिडी देने का प्रावधान है।
इसमे एक बात ये भी है कि यदि आप किसी ग्रामीण इलाके में कोई रोजगार लगाते हैं तो आपको 35% तक सब्सिडी मिलेगी। इसे इस तरह समझ लीजिए कि यदि आप किसी गांव में कोई कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख का लोन लेते हैं तो आपको 3.5 लाख रुपये subsidy के रूप में मिल जाएंगे। जोकि आपके लिए दोहरा मुनाफा साबित होगा।
PMEGP loan eligibility (आवेदन के पात्र)
जो व्यक्ति इसे लेना चाहते हैं वो कम से कम 8वीं पास होने चाहिए।
उसकी आयु 18 वर्ष से कम न हो, इससे ज्यादा होनी चाहिए।
यदि आपने पहले से कोई loan ले रखा है तो आपको pmegp scheme का लाभ नही मिलेगा।
यदि आपने पहले से ही किसी दूसरी स्कीम के तहत अप्लाई कर रखा है तो यहां आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।
Read Also :
• Fire safety में बनाये अनोखा करियर और करे भरपूर कमाई
• Counseling क्या है करियर के लिए जानना जरूरी
• Kusum Yojana क्या है जाने और लाभ पाये
PMEGP में लोन के प्रकार
pmegp loan पाने के दो तरीके है। व्यक्ति इनमे से किसी भी तरीके से ले सकता है।
पहला, यदि आप किसी सर्विस फील्ड से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो इस स्कीम के तहत 10 से 15 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।
दूसरा, यदि आप कोई मेन्युफेक्चरिंग यूनिट या फेक्ट्री लगाना चाहते हैं तो इसके लिए pmegp के द्वारा 25 लाख तक का मंजूर करवा सकते हैं।
Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड या वोटर कार्ड
पैन कार्ड
एजुकेशनल प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
पीएमईजीपी योजना आधारित उद्योग
वनाधारित उद्योग
कृषि खाद्य उद्योग
खनिज आधारित उद्योग
खादी को छोड़कर वस्त्र उद्योग
रसायन आधारित उद्योग
इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा
सेवा से संबंधित उद्योग
PMEGP Loan कैसे अप्लाई करें
इसमें अप्लाई करने के लिए केवल online process है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal पर जाएं। वहां स्टेप बाई स्टेप जानकारी मांगी जाएगी, जोकि आपको बिना त्रुटि के सही ढंग से भरनी है। सब कुछ भरने के बाद अंत मे सहमति तथा सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूर्ण रूप से अप्लाई हो जाता है। सरकरी कर्मचारियों के द्वारा जांच - पड़ताल में सही पाये जाने पर आपका पैसा बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Read Also :
• Money Saving करने के 10 Latest तरीके
• Bsc Biology के बाद क्या करें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
उद्देश्य
इस योजना की शुरुआत PMEGP खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के द्वारा 15 अगस्त 2008 से शुरू की गयी है। इसमें आयोग द्वारा मार्च 2020 तक पीएमईजीपी की तरफ से 14 लाख नौकरी व काम के अवसर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश मे बढ़ती हुई बेरोजगारी को खत्म करना है। लोगों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करके उनका रोजगार शुरू करना है, जिससे ये अन्य बेरोजगार लोगों को काम दे सकें। ताकि हमारा देश धन - धान्य हो। इसका लाभ सभी धर्म व वर्ग के लोग ले सकते हैं।
अपना व्यापार सभी को अच्छा लगता है। सरकार भी इसके लिए सहयोग कर रही है। इसके लिए आप pmegp loan apply online कर सकते हैं। इसमे आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है, क्योंकि सरकार की सभी योजनाएं जनता के लिए होती है और हम सबको इनका लाभ लेना चाहिए। सबसे पहले अपने व्यवसाय के बारे में सोचे कि आप किस काम ने निपुण हैं और आपको व्यापार किस तरह से आरंभ करना है। ये काम हो जाने के बाद आप इसके लिए आवेदन करें और pmegp loan से अपना स्वरोजगार शुरू करें।
Popular Post :
Animation Course में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Cartoonist बनकर कमाये भरपूर पैसा
Domicile Certificate क्या होता है और कैसे बनवाये
Forensic Science में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Forensic artist कैसे बने
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
हमारे देश की बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने PMEGP Loan की व्यवस्था की है। जिसका पूरा नाम Prime Minister Employment Generation Programme Loan है। जिसे हिंदी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) कहते हैं। pmegp yojana के तहत कोई भी बेरोजगार व्यक्ति कारोबार शुरू करने के लिए लोन ले सकता है। इसमें आपको 10 से 25 लाख तक का लोन दिया जाता है। इसमें व्यक्ति को केवल 10 प्रतिशत रकम का इंतजाम करना होता है। बाकी के 90 प्रतिशत रुपये इस योजना के तहत दिए जाते हैं।
PMEGP loan scheme kya hai
इस योजना के द्वारा व्यापार शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से 10 - 25 लाख रुपए तक का लोन देने का प्रावधान है। यदि आप कोई 10 लाख रुपये तक का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ इसका 10 प्रतिशत यानी कि एक लाख का इन्तजाम स्वयं करना होगा। बाकी के 9 लाख स्कीम के माध्यम से दिए जाएंगे। इस योजना में आवेदकों के लिए pmegp loan subsidy की व्यवस्था भी है। इसमें लोगो को 15 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी मिलेगी। जो लोग सामान्य वर्ग के हैं उन्हें 15% तथा आरक्षित वर्ग के लोगो को 25% तक सब्सिडी देने का प्रावधान है।
इसमे एक बात ये भी है कि यदि आप किसी ग्रामीण इलाके में कोई रोजगार लगाते हैं तो आपको 35% तक सब्सिडी मिलेगी। इसे इस तरह समझ लीजिए कि यदि आप किसी गांव में कोई कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख का लोन लेते हैं तो आपको 3.5 लाख रुपये subsidy के रूप में मिल जाएंगे। जोकि आपके लिए दोहरा मुनाफा साबित होगा।
PMEGP loan eligibility (आवेदन के पात्र)
जो व्यक्ति इसे लेना चाहते हैं वो कम से कम 8वीं पास होने चाहिए।
उसकी आयु 18 वर्ष से कम न हो, इससे ज्यादा होनी चाहिए।
यदि आपने पहले से कोई loan ले रखा है तो आपको pmegp scheme का लाभ नही मिलेगा।
यदि आपने पहले से ही किसी दूसरी स्कीम के तहत अप्लाई कर रखा है तो यहां आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।
Read Also :
• Fire safety में बनाये अनोखा करियर और करे भरपूर कमाई
• Counseling क्या है करियर के लिए जानना जरूरी
PMEGP में लोन के प्रकार
pmegp loan पाने के दो तरीके है। व्यक्ति इनमे से किसी भी तरीके से ले सकता है।
पहला, यदि आप किसी सर्विस फील्ड से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो इस स्कीम के तहत 10 से 15 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।
दूसरा, यदि आप कोई मेन्युफेक्चरिंग यूनिट या फेक्ट्री लगाना चाहते हैं तो इसके लिए pmegp के द्वारा 25 लाख तक का मंजूर करवा सकते हैं।
Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड या वोटर कार्ड
पैन कार्ड
एजुकेशनल प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
पीएमईजीपी योजना आधारित उद्योग
वनाधारित उद्योग
कृषि खाद्य उद्योग
खनिज आधारित उद्योग
खादी को छोड़कर वस्त्र उद्योग
रसायन आधारित उद्योग
इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा
सेवा से संबंधित उद्योग
PMEGP Loan कैसे अप्लाई करें
इसमें अप्लाई करने के लिए केवल online process है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal पर जाएं। वहां स्टेप बाई स्टेप जानकारी मांगी जाएगी, जोकि आपको बिना त्रुटि के सही ढंग से भरनी है। सब कुछ भरने के बाद अंत मे सहमति तथा सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूर्ण रूप से अप्लाई हो जाता है। सरकरी कर्मचारियों के द्वारा जांच - पड़ताल में सही पाये जाने पर आपका पैसा बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Read Also :
• Money Saving करने के 10 Latest तरीके
• Bsc Biology के बाद क्या करें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
उद्देश्य
इस योजना की शुरुआत PMEGP खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के द्वारा 15 अगस्त 2008 से शुरू की गयी है। इसमें आयोग द्वारा मार्च 2020 तक पीएमईजीपी की तरफ से 14 लाख नौकरी व काम के अवसर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश मे बढ़ती हुई बेरोजगारी को खत्म करना है। लोगों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करके उनका रोजगार शुरू करना है, जिससे ये अन्य बेरोजगार लोगों को काम दे सकें। ताकि हमारा देश धन - धान्य हो। इसका लाभ सभी धर्म व वर्ग के लोग ले सकते हैं।
अपना व्यापार सभी को अच्छा लगता है। सरकार भी इसके लिए सहयोग कर रही है। इसके लिए आप pmegp loan apply online कर सकते हैं। इसमे आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है, क्योंकि सरकार की सभी योजनाएं जनता के लिए होती है और हम सबको इनका लाभ लेना चाहिए। सबसे पहले अपने व्यवसाय के बारे में सोचे कि आप किस काम ने निपुण हैं और आपको व्यापार किस तरह से आरंभ करना है। ये काम हो जाने के बाद आप इसके लिए आवेदन करें और pmegp loan से अपना स्वरोजगार शुरू करें।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Animation Course में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Cartoonist बनकर कमाये भरपूर पैसा
Domicile Certificate क्या होता है और कैसे बनवाये
Forensic Science में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Forensic artist कैसे बने
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS