Advertising course करने के लिए युवाओं मे जबरदस्त होड़ लगी हुई है, क्योंकि आज का स्टूडेंट advertising design course करके अपना फ्यूचर सुरक्षित करना चाहता
Advertising course se banaye shandar career
Advertising course me admission kaise le
इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से 12वीं 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि आप इसका कोई हाई लेबल या मास्टर कोर्स करना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन अच्छे अंको से पास होना जरूरी है। तभी आप इसमे एडमिशन ले सकते हैं।
एडवरटाइजिंग कोर्स के लिए Extra skills
विज्ञापन में करियर बनाने के लिए एजुकेशन के साथ - साथ व्यक्ति के अंदर क्रिएटिविटी, कम्यूनिकेशन स्केल, क्रिएटिव आइडिया और न्यू थिंकिंग का होना आवश्यक है। इसके साथ ही व्यक्ति को इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। तभी इन गुणों के द्वारा विज्ञापन के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
Advertising courses
Bachelor course
बैचलर इन एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कंम्यूनिकेशन
बीएससी इन मास कंम्यूनिकेशन, एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
बीबीए इन एडवरटाइजिंग
Master course
पीजी डिप्लोमा इन मास कंम्यूनिकेशन
पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन
मास्टर इन मास कंम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म
एमबीए इन एडवरटाइजिंग
Diploma
डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन
डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन
Read Also :
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
• Data Science में करियर कैसे बनाये
• GST Registration कैसे कराये फुल जानकारी
Career option in advertising course
आज के वर्तमान समय मे इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कई विकल्प है। आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हो। जिसे करने में आपका मन पूरी तरह लगे।
मीडिया प्लानर
मीडिया रिसर्चर
स्क्रिप्ट राइटर
क्रिएटिव राइटर
कॉपी राइटर
प्रोडक्शन मैनेजर
एडवरटाइजिंग आर्टिस्ट
क्रिएटिव डिपार्टमेंट
पब्लिक रिलेशन मैनेजर
डाइरेक्टर ऑफ एडवरटाइजिंग
Career opportunities in advertising course
विज्ञापन के बढ़ते चलन के कारण आज इस फील्ड में रोजगार के बहुत अवसर मौजूद हैं, क्योंकि आज का इंसान विज्ञापन देखकर ही कोई सामान खरीदता है। इस तरह से हम कह सकते है कि यहां काम की कमी नहीं है। तो आइए जान लेते हैं कि इस फील्ड में आपको जॉब कहां - कहां मिल सकती है।
आप किसी भी एडवरटाइजिंग कंपनी में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा आप न्यूजपेपर, टेलीविजन, रेडियो, न्यूज चैनल, न्यूज पोर्टल, पत्र - पत्रिकाओं और डिजिटल मार्केटिंग में भी नौकरी पा सकते हैं।
Advertising career salary
जैसा कि नाम और काम से ही जाहिर हो रहा है कि ये एक उभरता हुआ करियर है। यहां अच्छी सैलरी मिलने के चांस हमेशा बने रहते हैं। यहां शुरूआती समय मे 25 से 40 हजार रूपये तक आसानी से मिल जाते हैं। फिर तजुर्बा बढ़ने के साथ - साथ आपका वेतन 1 लाख रूपये तक भी हो सकता है। ये आपके काम पर डिपेंड करता है कि आप काम कैसा और किस तरह करते हैं ? आपके work करने का तरीका कैसा है ?
Read Also :
• भारत के बेस्ट 10 News Apps की जानकारी
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Advertising course institute in india
यहां हम आपको इंडिया के बेस्ट इंस्टीट्यूट के बारे में बता रहे हैं। आप जिस स्टेट के रहने वाले हो या जिस स्टेट से करना चाहते हो तो आप वहां एडमिशन के लिए बेझिझक अप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली
छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर, (उत्तर प्रदेश)
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया कम्यूनिकेशन, पुणे, (महाराष्ट्र)
जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर, (छत्तीसगढ़)
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल, (मध्यप्रदेश)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
आर. के. फिल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, अहमदाबाद, (गुजरात)
जेविअर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, मुंबई, (महाराष्ट्र)
क्राफ्ट फिल्म स्कूल, नोयडा लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, (उत्तर प्रदेश)
अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मास कंम्यूनिकेशन, दिल्ली
गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार, (हरियाणा)
ऐशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, नॉएडा, (उत्तर प्रदेश)
टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली
अब तो आपकी समझ मे आ गया होगा कि offline या online advertising course करके भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। आज हर इंसान विज्ञापन का भरपूर फायदा लेना चाहता है। वो आज प्रतिस्पर्धा के इस युग में सिर्फ एडवरटाइजिंग के द्वारा ही किसी अनजान व नये सामान पर भरोसा करता है। जिससे मार्केट में किसी वस्तु या सामान की बिक्री होती है और इसके फलस्वरूप कंपनी वालों को लाभ होता है। ये लाभ कोई छोटा नहीं, बल्कि लाखों व करोड़ो का होता है। इस कारण इस फील्ड में अच्छा पैसा मिलता है। इसीलिए हम ये बात पूरे दावे के साथ कह सकते हैं कि advertising course करके आप भी बेशुमार पैसा कमा सकते हो। यह बात शत - प्रतिशत सच है।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Computer Accounting में करियर बनाने की फुल जानकारी
Ayurvedic Doctor बनने के लिए क्या करे
Home Loan कैसे लें पूरी जानकारी
Water Science क्या है इसके करियर की फुल जानकारी
IIBF Certificate क्या है इसे कैसे प्राप्त करे
Emitra क्या है इसके फायदे जरूर जाने
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS