Bmlt course मेडिसिन लाइन का बेहद डिमांडिंग कोर्स है। Mlt course करने के बाद चिकित्सा प्रयोगशालाओं मे जॉब के अवसर मिलते हैं और मोटी सैलरी मिलने के चांस
BMLT Course kya hai ise karne ki puri jankari
BMLT Course मेडिकल लाइन का एक कारगर कोर्स है। जैसे - जैसे बीमारियां बढ़ रही है, ठीक वैसे ही मेडिकल प्रयोगशालाओं में भी वृद्धि हो रही है। इसके रखरखाव व देखभाल के लिए bmlt या dmlt degree धारक की आवश्यकता पड़ती हैं। इस कोर्स के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी हो रही है। ये आज के समय का बेहद डिमांडिंग स्टडी प्रोग्राम है। इसे करने से किसी अच्छे हॉस्पिटल में जॉब बहुत जल्दी व आसानी से मिल जाती है।
BMLT Course के बारे में जानकारी
इसके बारे में जानने से पहले ये जान लेते हैं कि bmlt full form क्या है ? इसका पूरा नाम “Bachelor of Medical Laboratory technology” है। जिसे हिंदी में "चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में स्नातक" कहते हैं। प्रयोगशालाओं में विभिन्न मशीनों को प्रयोग करना व इनकी देखभाल के लिए bmlt degree धारकों की आवश्यकता पड़ती है।
Bmlt course eligibility
ये कोर्स करने के लिए स्टूडेंट 12वीं विज्ञान विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और जीव विज्ञान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग 45 प्रतिशत अंकों से पास होना आवश्यक है। तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
Bmlt course fees and duration
यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जोकि तीन साल का होता है। इसकी फीस कोई फिक्स नहीं है। अलग - अलग यूनिवर्सिटी व कॉलेज का अनुसार एक समान नहीं है। फिर भी इसकी अनुमानित फीस 45 हजार से 2 लाख तक हो सकती है।
Bmlt course syllabus
पहला साल - First year
पैथोलॉजी
मानव शरीर रचना विज्ञान
सामान्य माइक्रोबायोलॉजी
कंप्यूटर विज्ञान
सामान्य जैव रसायन
पेशेवरों के लिए संचार
दूसरा साल - Second year
पैथोलॉजी
मानव शरीर रचना विज्ञान
सामुदायिक चिकित्सा
इम्यूनोलॉजी
जीवाणु विज्ञान
नैदानिक जैव रसायन
परजीवी विज्ञान
हेमटोलॉजी और रक्त बैंकिंग
बेसिक और क्लिनिकल फार्माकोलॉजी
Read Also :
• Child Psychologist बनने के लिए क्या करे
• Advertising Course से बनाये शानदार करियर
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
तीसरा साल - Third year
हिस्टोपैथोलॉजी
माइकोलॉजी
मेडिकल फार्माकोलॉजी
हिस्टोपैथोलॉजी
वायरोलॉजी
माइक्रोबायोलॉजी
साइटोपैथोलॉजी तकनीक
बायोमेडिकल तकनीक
लैब प्रबंधन
अस्पताल में प्रशिक्षण
Bmlt job opportunities
ये चिकित्सा क्षेत्र का एक बहुत ही लाजवाब कोर्स हैं। इसमें बायोकेमिकल लैबोरेटरीज व अन्य प्रयोगशालाओं में काम के लिए इनकी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा ये निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैबोरेटरीज, कमर्शियल लैबोरेट्रीज वगैरह में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन जगहों पर इन लोगों की मांग रहती है और काम मिलता है।
Bmlt careers
लैब मैनेजर (Lab manager)
तंत्र विश्लेषक (System analyst)
लैब विश्लेषक (Lab analyst)
प्रयोगशाला प्रभारी (Laboratory in charge)
प्रयोगशाला सहायक (lab assistant)
एक्स - रे तकनीशियन (X-ray technician)
प्रयोगशाला मेडिसिन तकनीशियन (Lab medicine technician)
प्रयोगशाला के तकनीशियन (Laboratory technician)
जूनियर तकनीकी कार्यकारी (Junior technical executive)
आर एंड डी संविदात्मक प्रयोगशाला सहायक (R&D Contractual lab assistant)
स्वास्थ्य देखभाल प्रशासक (Health care administrator)
Bmlt salary
यह एक बैचलर डिग्री के साथ - साथ एक हाई - फाई जॉब दिलाने वाली पढ़ाई भी है। इसमें वेतन की बात की जाये तो शुरूआत में 15 से 20 हजार रूपये तक मिल जाते हैं। फिर अनुभव होने पर ये वेतन 30 से 50 हजार रूपये तक भी हो सकता है।
Read Also :
• Data Science में करियर कैसे बनाये
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Bmlt course institute
मनिपाल यूनिवर्सिटी, मनिपाल, (कर्नाटक)
छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर, (उत्तर प्रदेश)
पैरामेडिकल कॉलेज, दुर्गापुर, (पश्चिम बंगाल)
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, (उत्तर प्रदेश)
मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद, (उत्तर प्रदेश)
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
सिक्किम मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, गंगटोक, (सिक्किम)
त्रिपुरा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, अगरतला, (त्रिपुरा)
एसआरएच यूनिवर्सिटी, देहरादून, (उत्तराखंड)
काकतीय यूनिवर्सिटी, वारंगल, (तेलंगाना)
एसजीआरआर यूनिवर्सिटी, देहरादून, (उत्तराखंड)
असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी, (असम)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर, (पंजाब)
आज लाखों स्टूडेंट bsc bmlt course करना चाहते हैं। ये युवा वर्ग को एक सुरक्षित व मोटी सैलरी देने वाला स्टडी प्रोग्राम है। वर्तमान समय में यह डिग्री फ्रेशर स्टूडेंट और एक्सेपिरियन्स होल्डर दोनों के लिए एक अच्छी जॉब प्रदान करने में सहायता करती है। जिस तरह मनुष्य कभी न कभी बीमार जरूर पड़ता है और उसे डॉक्टर व दवाइयों की जरूरत पड़ती है। ठीक इसी तरह चिकित्सा लाइन में medical lab technologist की आवश्यकता पड़ती है। आज के आधुनिक युग में इनकी डिमांड में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो रही है। यदि आपको बायोलॉजी सब्जेक्ट पसंद है तो आप bmlt course के लिए जरूर अप्लाई करें। इसे करने से आपका भविष्य संवर जायेगा।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
GST Registration कैसे कराये फुल जानकारी
भारत के बेस्ट 10 News Apps की जानकारी
Computer Accounting में करियर बनाने की फुल जानकारी
Ayurvedic Doctor बनने के लिए क्या करे
Home Loan कैसे लें पूरी जानकारी
Water Science क्या है इसके करियर की फुल जानकारी
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
Thanks
ReplyDelete