Mlt course करके आप मेडिकल लैब टेक्नीशियन बनकर मेडिसिन प्रयोगशाला मे एक अच्छी सैलरी पर जॉब पा सकते है। इसमे सबसे ज्यादा स्टूडेंट dmlt course करना पसंद
MLT Course kya hai ek baar me complete jankari
आज के बदलते हुए दौर में MLT Course करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जैसे - जैसे बीमारियां बढ़ रही हैं, ठीक वैसे ही इन बीमारियों का इलाज खोजने में medical lab technology का बखूबी प्रयोग किया जा रहा है। इस लाइन में करियर बनाने के लिए bmlt या dmlt जैसे कोर्स किये जा सकते हैं। ये इस फील्ड में आने के लिए best course हैं। इसके द्वारा आप एक अच्छी जॉब आसानी से पा सकते हैं तथा अच्छी - खासी आमदनी भी कर सकते हैं। जोकि हर व्यक्ति पाना चाहता है।
MLT Course ki puri jankari
एमएलटी कोर्स करने के बाद व्यक्ति मेडिकल लैब टेक्नीशियन बन जाता है। इस कोर्स में छात्रों को बीमारियों की जांच या टेस्ट करना सिखाया जाता है। इसके साथ ही लैबोरेट्री में नमूनों की जांच और विश्लेषण में काम आने वाले घोल बनाने संबंधी जानकारी भी दी जाती है। प्रयोगशाला के उपकरणों की देखभाल व उनका सही तरह से रखरखाव संबंधित ज्ञान भी इसी कोर्स में दिया जाता है, क्योंकि प्रयोगशाला के उपकरण बहुत महंगे होने के कारण इनकी सही तरह से देखभाल बहुत जरूरी है।
Mlt courses
Certificate course in medical laboratory technology (CMLT)
Diploma in medical laboratory technology (DMLT)
Bachelor of medical laboratory technology (BMLT)
CMLT Course
ये सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने और 1 साल के होते है। इन्हें करने के लिए 10वीं 50 प्रतिशत अंको से पास होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार इसे करना चाहता है, उसकी आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसे करने के लिए 8 से 10 हजार रूपये तक फीस के रूप में लगते हैं।
DMLT Course
ये डिप्लोमा 2 वर्ष का है। जो स्टूडेंट इसे करने के इच्छुक हैं वो 12वीं विज्ञान वर्ग से 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए। इसे करने में लगभग 30 से 40 हजार रूपये तक फीस लगती है। इसमे एडमिशन लेने के लिए सभी विश्वविद्यालयों का अलग प्रॉसेस है।
Read Also :
• BMLT Course क्या है इसे करने की पूरी जानकारी
• Child Psychologist बनने के लिए क्या करे
• Advertising Course से बनाये शानदार करियर
BMLT Course
यह 3 वार्षिक बैचलर प्रोग्राम है। इसे करने के लिए 12वीं विज्ञान वर्ग के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों के साथ पास होनी चाहिये। इसे करने में लगभग 45 हजार से 2 लाख रूपये तक का खर्चा आता है। ये फीस अलग - अलग यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग - अलग कॉलेजों के आधार पर होती है।
Mlt course careers
लैबोरेट्रीज
ब्ल्ड बैंक
इम्यूनोलॉजी
हेमाटोलॉजी
मोलीक्यूलर बायोलॉजी
फिजिशियन ऑफिस
माइक्रोबायोलॉजी
साइटोटेक्नोलॉजी
पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
Mlt job profile
पैथोलॉजी लैब टेक्निशियन
सहायक लैब टेक्नीशियन
सुपरवाइजर
कंसल्टेंट
लैबोरेट्री मैनेजर
हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर
Mlt work
आज के डॉक्टर किसी भी बीमारी का इलाज करने के लिए सबसे पहले जांच (test) करवाते हैं। उसकी रिपोर्ट को देखने के बाद पेशेंट का सही तरह से इलाज किया जाता है। डॉक्टर द्वारा बताई गई जांच को मेडिकल लैब टेक्नीशियन करते हैं तथा इसी आधार पर बीमारी की रिपोर्ट तैयार करते हैं। इसके अलावा ये बल्ड टाइपिंग, टीसू, बॉडी फ्लूड्स, माइक्रोऑर्गेनिज्म स्क्रिनिंग, मानव शरीर का सेल काउंट करना जैसे कई कार्य करते हैं।
Read Also :
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Mlt salary
Mlt course करने के बाद सैलरी की तरफ देखा जाये तो इनको शुरूआती दौर में 15 से 20 हजार रूपये बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं। फिर थोड़ा एक्सेपिरियन्स हो जाने पर यदि आप किसी अच्छी पोस्ट पर जॉब करते हैं तो आपको 30 से 50 हजार रूपये मिलने के भरपूर चांस रहते हैं। यदि आपका काम अच्छा है और किसी ऊंची पोस्ट पर नौकरी करते हैं तो आप इससे ज्यादा वेतन भी पा सकते हैं। ये आपके काम पर डिपेंड करता है।
Mlt course institute
देल्ही पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, लखनऊ, (उत्तर प्रदेश)
इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता, (पश्चिम बंगाल)
शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल टेक्नॉलजी, चंडीगढ़
डिपार्टमेंट ऑफ पैथॉलजी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़, (उत्तर प्रदेश)
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद, (उत्तर प्रदेश)
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
मनिपाल यूनिवर्सिटी, मनिपाल, (कर्नाटक)
आइएफटीएम यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद, (उत्तर प्रदेश)
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा, (उत्तर प्रदेश)
पैरामेडिकल कॉलेज, दुर्गापुर, (पश्चिम बंगाल)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, इंदौर, (मध्यप्रदेश)
रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली, (उत्तर प्रदेश)
चिरायु मेडिकल कॉलेज, अमृतसर, (पंजाब)
दोस्तो आप कोई भी best mlt course करके अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं। इस लाइन में ढेरों करियर व जॉब के अवसर मौजूद हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि जिस तरह से हमारा देश मेडिसिन सेक्टर में तरक्की कर रहा है। उसी तरह से mlt job की डिमांड दिनों - रात बढ़ रही है। हम भविष्य में यह उम्मीद भी कर सकते हैं कि भी इनकी मांग अवश्य रहेगी, क्योंकि आज का मानव अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहता है। वो बीमारी को जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है। फिर चाहें उसे कई जांचे करवानी पड़े। इसी कारण आज के स्टूडेंट mlt course की तरफ अपना रूख कर रहे हैं। यदि आप इच्छुक हो तो आप भी कर सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Data Science में करियर कैसे बनाये
GST Registration कैसे कराये फुल जानकारी
भारत के बेस्ट 10 News Apps की जानकारी
Computer Accounting में करियर बनाने की फुल जानकारी
Ayurvedic Doctor बनने के लिए क्या करे
Home Loan कैसे लें पूरी जानकारी
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS