आज भारत में Nbfc loan लेकर भी अपने छोटे - बड़े बकाया कामो को भी पूरा किया जा सकता है। बड़े - बड़े बिजनेसमैन nbfc business loan लेकर अपने व्यापार को चलाते
NBFC Loan kya hai ise lene ki prakriya jane
NBFC की फुल फॉर्म Non Banking Financial Company है। जिसे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कहा जाता है। इसका पंजीकरण कंपनी अधिनियम 1956 के तहत किया गया है। गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं कम्पनी अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड होतीं है और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित की जाती है। एनबीएफसी बैंकों की तरह काम करने वाली वित्तीय कंपनी है। जोकि पूरी तरह से bank की भांति कार्य करती है। पैसा जमा करना व निकलना ये सारे काम एनबीएफसी में भी किये जाते हैं। लेकिन इसे बैंक नहीं कह सकते हैं, क्योंकि इसमे कुछ विभिन्नतायें हैं और यह कानूनी रूप से बैंक की परिभाषा में शामिल नही है।
इसमे bank की तरह पैसा जमा नही होता है बल्कि यहां पहले किसी योजना के रूप में पैसा जमा करवाया जाता है। फिर निवेशकों को इसके बदले ब्याज के रूप में लाभ दिया जाता है। इसमे व्यक्ति एक साथ कई योजनाओं का लाभ उठा सकता है।
एनबीएफसी के कार्य
इसके कार्य की बात करे तो ये बीमा करना, रूपये उधार देना, स्टॉक, बांड्स, डिबेंचर्स, चिट, विभिन्न प्रकार के शेयरों से संबंधित इत्यादि कार्य करती है। ये भारत सरकार की योजनाओं में हिस्सा लेकर लोगों को सुविधायें भी प्रदान करती है। NBFC में अभी तक ऐसी कोई ऐसी कम्पनी नहीं है जिसका उद्देश्य औद्योगिक, कृषि व्यापार, कारोबार संबंधी गतिविधियां अथवा अचल संपत्ति का निर्माण/क्रय/विक्रय करना हो। यहां निवेशकों को पैसा रिटर्न करने के लिए nbfc loan interest rate बहुत कम लगाया जाता है।
भारत सरकार की मुद्रा योजना भी nbfc के अंतर्गत चल रही हैं। इस कंपनी के द्वारा इसको नया नाम "माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (मुद्रा)" दिया गया है। इसका उद्देश्य छोटे लोगों को लोन देकर लाभ प्रदान करना है।
Read Also :
• SIP Mutual Fund क्या है इसमे invest कैसे करे
• Education Loan कैसे लें फुल जानकारी
• SWP Mutual Fund में पैसे invest करने के फायदे
NBFC Loan Company List
हमारे भारत देश मे 36 हजार से अधिक वित्तीय कम्पनियां nbfc से रजिस्टर्ड हैं। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि लोगों का इस पर भरपूर विश्वास बना हुआ है। कुछ प्रसिद्ध nbfc loan company के बारे में हम बता रहे हैं।
TATA Capital
Bajaj Finance
Mahindra Finance
Indiabulls
L&T Finance
Fullerton
Muthoot Fincorp
LIC Housing Finance
India Infoline (IIFL)
Dewan Housing Finance (DHFL)
ये कंपनियां अलग - अलग कार्यों के अनुसार विभिन्न प्रकार की होती हैं। इन्हें कार्यों के अनुसार अलग - अलग खंडों में बांटा गया है।
Housing Finance Company – यह कंपनी होम लोन लेने की सुविधाएँ प्रदान करती है। ये छोटे व बड़े वर्ग दोनों को गृह ऋण की समान सुविधाएं प्रदान करती हैं।
Asset Finance Company – यह कम्पनियां संपत्ति से संबंधित कार्य बड़ी ही कुशलता पूर्वक करती है। जिससे लोगो का विश्वास बना रहे।
Investment Company – इसमें पैसा जमा करने के व निवेश की सुविधा प्रदान करती है। जिस पर लोगों को उचित ब्याज भी मिलता हैं।
Core Investment Company – इसमे इन्वेस्टमेंट पूरी तरह कम्पलीट तरीके से किया जाता है। लोग इसका ज्यादा प्रयोग करते हैं।
Mortgage Finance Company – इसमे संपत्तियों से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती है। जिनका सभी ठीक तरह से उपयोग कर सके।
Micro Finance Company – इस कंपनी के द्वारा छोटे ऋण का लेन - देन किया जाता है। इसमे पैसा लेने की एक सीमा निर्धारित होती है।
Infrastructure Finance Company – यहां आपके इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्यों को पूरा करने के लिए लोन दिया जाता है। ये ऋण ज्यादा या कम कुछ भी हो।
Read Also :
• Article Writing से पैसे कमाना सीखे
• Bsc Biology के बाद क्या करें
NBFC Loan Apply कैसे करें
इसमे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट पूरे होने चाहिए।
इसके लिए आपको इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर आवेदन करना होगा।
इसमे आपको अपना आईडी प्रूफ, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड वगैरह लगाना होगा।
NBFC Loan के एप्लीकेशन फॉर्म में आपको भाग - एक या भाग - दो में रखा जाएगा।
जिन लोगों को भाग - एक मे रखा जाता है, उनका पंजीकरण जल्दी कर दिया जाता है।
जिनको भाग - दो में रखा जाता है, उनका पंजीकरण भाग - एक के बाद किया जाता है।
आज बहुत से लोग घर बनाने, बिजनेस करने व पढ़ाई के लिए nbfc loan company में रजिस्ट्रेशन करवा रहे है और लोन लेकर अपने बकाया कामों को पूरा कर रहे हैं। यहां लोगों को कम ब्याज पर पैसा दिया जाता है और उसे जमा करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए निवेशकों को सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह कंपनी पूरे भारत में पैर पसार चुकी है। लोगों का इस पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। आप भी NBFC Loan के द्वारा अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
GPAT Exam क्या है इसकी तैयारी कैसे करे
MLT Course क्या है एक बार में कम्पलीट जानकारी
BMLT Course क्या है इसे करने की पूरी जानकारी
Child Psychologist बनने के लिए क्या करे
Advertising Course से बनाये शानदार करियर
Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS