Clinical psychology सब्जेक्ट में आज बहुत से स्टूडेंट अपनी रूचि दिखा रहे हैं। clinical psychologist degree के द्वारा एक अच्छा और सुनहरा करियर बनाया जा
Clinical psychology me career kaise banaya jaye
आज के दैनिक जीवन में कुछ लोग मनोरोग से पीड़ित होते हैं। ऐसे लोगों का clinical psychology के द्वारा इलाज किया जाता है। साइकोलॉजी के द्वारा मनुष्य की सोचने - समझने व व्यवहार का अध्ययन किया जाता है। मनोविज्ञान के अंतर्गत clinical psychologist की जरूरत हमारे जीवन मे बढ़ती जा रही है। ये बीमारी का पता लगाकर उसका सही तरीके से इलाज करते हैं। बड़ो व बच्चों में मनोरोग दिन - प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इन्ही कारणों से मनोविज्ञान की जरूरत भी बढ़ती जा रही है।
क्लीनिकल साइकोलॉजी में व्यवहार व विचार से अपने स्वभाव में पॉजिटिव बदलाव लाने के बारे में सिखाया जाता है। जो लोग किसी दुख, तनाव, किसी लत या मनोरोग से पीड़ित है तो उनका इलाज क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट करते हैं। ये मनोविज्ञान की एक खास शाखा है। इसकी जरूरत साइकोलॉजी की सभी शाखाओं में पड़ती है।
Clinical psychologist कैसे बने
Clinical psychology qualification
ये कोर्स करने के लिए 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास होना आवश्यक है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए मास्टर डिग्री का होना बहुत जरूरी है।
Clinical psychology course
B.A. / B.sc in psychology -- three year
M.A. / M.sc in psychology -- two year
Post graduate diploma in psychology -- two year
M.fill in psychology -- two year
P.hd in psychology -- four year
इसकी बैचलर डिग्री में साइकोलॉजी की शुरूआती बारीकियों के बारे में बताया जाता है। इसकी इंटर्नशिप में क्लीनिकल कार्यों के बारे सिखाया जाता है। इसकी मास्टर डिग्री में clinical work का गहराई से अध्ययन कराया जाता है तथा इसकी प्रैक्टिस भी कराई जाती है।
Read Also :
• NBFC Loan क्या है इसे लेने की प्रक्रिया जाने
• SIP Mutual Fund क्या है इसमे invest कैसे करे
• Education Loan कैसे लें फुल जानकारी
Clinical psychology career scop
क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट अपना क्लीनिक खोल सकते हैं। इसके अलावा ये हॉस्पिटल में जॉब कर सकते है। यहां इनको रोगियों की देखभाल करनी होती है। यदि आपको sport (खेल) से संबंधित जानकारी है तो आप clinical sport psychologist बनकर खिलाड़ियों को मनोरोग से बाहर निकालने मदद कर सकते हैं और खिलाड़ियों का जीतने के लिए हौसला बुलंद कर सकते हो। यदि आप फोरेंसिक डिपार्टमेंट में जाना चाहते हो तो clinical forensic psychologist बनकर अपराधियों का मन व विचार पढ़कर उन्हें सुधार सकते हो।
Extra skill
इन साइकोलोजिस्ट के अंदर कुछ एक्स्ट्रा स्किल्स होने चाहिए। जो बहुत जरूरी होते हैं।
दूसरे की बात को जल्दी समझने की योग्यता
अच्छा कम्युनिकेशन स्केल
ईमानदार व अनुशासन प्रिय
दूसरों के प्रति दया व सेवा भाव
दूसरों की सहायता करने में रूचि
Clinical psychologist salary
हर कोई किसी कोर्स को करने से पहले या किसी काम को करने से पहले इनकम के बारे में जरूर जानना चाहता है। इसी प्रकार आप भी जान लीजिए कि इस फील्ड में शुरूआत में 15 से 20 हजार रूपये तक आसानी से मिल जाते हैं। फिर अच्छा अनुभव हो जाने पर 30 से 40 हजार रूपये या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
Read Also :
• SWP Mutual Fund में पैसे invest करने के फायदे
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Clinical psychology institute
1 - पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, (पंजाब)
2 - एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड अलॉइड साइंसेस, नोएडा, (उत्तर प्रदेश)
3 - डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली
4 - डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी, रांची यूनिवर्सिटी, रांची, (झारखंड)
5 - इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
6 - अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ, (उत्तर प्रदेश)
7 - दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
8 - यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई, (महाराष्ट्र)
9 - लोरेटो कॉलेज, कोलकाता, (पश्चिम बंगाल)
10 - मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क, चेन्नई, (तमिलनाडु)
दोस्तों मनुष्य के विचार तो बदलते रहते हैं। इन्ही विचारों के कारण क्लीनिकल साइकोलॉजी की मांग भी बढ़ती जाएगी, क्योंकि ये मनोरोग की बीमारी मन और सोच पर डिपेंड करती है। जब किसी के मन मे कोई बात बैठ जाये तो उसके विचार भी वैसे ही हो जाते हैं। इस फील्ड में करियर की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। आज बहुत से स्टूडेंट इस विषय मे रूचि ले रहे हैं। कुछ लोगों ने तो इस क्षेत्र में अच्छा काम करके नाम और पैसा दोनों कमाये हैं। अगर आप भी इस विषय में इंटरेस्टेड हैं तो आप भी clinical psychology में एक सुनहरा करियर बना सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Article Writing से पैसे कमाना सीखे
GPAT Exam क्या है इसकी तैयारी कैसे करे
MLT Course क्या है एक बार में कम्पलीट जानकारी
BMLT Course क्या है इसे करने की पूरी जानकारी
Child Psychologist बनने के लिए क्या करे
Advertising Course से बनाये शानदार करियर
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
Add Professional Diploma in Clinical Psychology ( 1 Year RCI Approved Program )
ReplyDeleteYes
Delete