Masala business आज एक उभरता हुआ बिजनेस है। Spice business plan के द्वारा कारोबार करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। ये एक रेगुलर चलने वाला व्यापार
Masala business kaise shuru kare
Masala business की डिमांड आज हमारे जीवन में बढ़ती ही जा रही है। इसका विशेष कारण यह है कि मसालों के बगैर कोई भी भोजन स्वादिष्ट नही बन सकता है। कहने का मतलब यह है कि स्पाइस के बगैर कोई भी खाना तैयार नहीं हो सकता है। Spice business (मसाला उद्योग) हमारे जीवन का एक हिस्सा है। इसके बिना हमारा जीवन अधूरा है। हमारे देश मे मसालों की पैदावार भी बहुत होती है। इस कारण इस बिजनेस को आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस व्यापार की एक खास बात यह है कि ये बिना मंदी के पूरी साल भर चलता है। इस कारण इसमें नुकसान होने के चांस बहुत कम हैं। Masala business हम अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं। आइये जानते है इस व्यवसाय के बारे में।
मसाले का व्यापार शुरू करने के लिए हमे कच्चे मसालों की आवश्यकता पड़ती है और इसे करने के लिए पर्याप्त जगह भी होनी चाहिए। जहां पर इनकी सुखाई और पिसाई हो सके। इस बिजनेस के लिए आपको लाल मिर्च, काली मिर्च, धनिया, हल्दी, मैथी, सौंफ, अजवाइन, अदरक, जीरा, इलाइची, लौंग, जावित्री, दालचीनी, लहसुन, सरसों, तेजपाल के पत्ते जैसे इत्यादि साबुत मसालों की आवश्यकता पड़ती है।
Masala business के लिए मशीनरी
क्लीनर
यह मशीन रॉ मटेरियल से कंकड़, पत्थर को निकालने के काम आती है। यह बारीक से बारीक कंकड़ को निकालने में सहायक है।
ड्रायर
ड्रायर मशीन के द्वारा मसालों को सुखाया जाता है। इसके होने से आपको धूप निकलने का किसी भी मौसम में इंतजार नही करना पड़ेगा।
पावर ग्रेडर
इसके द्वारा बारीक व महीन पाउडर नीचे तथा मोटा पाउडर ऊपर होता रहता है। यह मशीन होने से आपको बार - बार महीन और मोटा मसाला अलग करने की जरूरत नही पड़ती है।
ग्राइंडिंग
इस मशीन से मसाला कम मेहनत से कम समय मे पीसा जाता है। यह मसालों को बहुत ही जल्दी तैयार कर देती है।
बैग सीलिंग मशीन
यह इनकी पैकिंग के काम आती है। इसके द्वारा पैकिंग को बहुत जल्दी एवं आसानी से किया जा सकता है।
Read Also :
• Online Course Website से स्टडी करके करियर बनाये
• Clinical Psychology मे करियर कैसे बनाया जाये
• NBFC Loan क्या है इसे लेने की प्रक्रिया जाने
Masala business शुरू करने के लिए जगह
यह व्यापार कारखाना व घर से भी कर सकते हैं। फिर भी इसे करने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में जगह होनी चाहिए। इन्हें सुखाने, पीसने व पैकेजिंग के लिए आपके पास कम से कम 125 से 150 वर्ग मीटर जगह होनी आवश्यक है।
Food masala business के लिए लागत
Masala business के लिए पैकेजिंग मटेरियल
अपने प्रोडक्ट को बाजार में उतारने से पहले उसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान देना पड़ता है, क्योंकि किसी वस्तु की बाहरी बनावट आकर्षक होनी चाहिए। मार्केट की स्थिति को देखते हुए मसालों की पैकेजिंग में डिब्बे या किसी अच्छी भाँति के पैकेट का प्रयोग किया जा सकता है। जिससे आपका प्रोडक्ट ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित कर सके।
मसाले बनाने की प्रक्रिया
बाजार में दो तरह के मसाले बिकते हैं मशीन से तैयार किये हुए और हाथ से तैयार किये हुए। यदि आप मसाला बनाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको मार्केट से साबुत मसाले खरीदने होंगे। इसके बाद इन्हें साफ करके धूप में सुखाना होगा। जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तब इनको हाथ से या मशीन से पीसना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इनकी पिसाई बहुत बारीक होनी चाहिए।
Read Also :
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Masala business की मार्केटिंग
मसाला उद्योग की मार्केटिंग आप दो तरह से कर सकते हैं। यदि आप ऊँचे स्तर से व्यापार करना चाहते हैं तो इसे होलसेलर के तौर पर बेच सकते हैं। यदि छोटे स्तर पर बेचना चाहते हैं तो आप इसे छोटे - छोटे दुकानदारों को बेचकर भी अपना कारोबार कर सकते हो।
Spice making business का रजिस्ट्रेशन कैसे कराये
अब यह भी जान लेते हैं कि masala business का लाइसेंस कैसे प्राप्त किया जाता है ? क्योंकि यह एक मेकिंग बिजनेस है, इसलिए इसका पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसका पंजीकरण लेने के लिए दो जगहों पर अप्लाई करना पड़ता है। सबसे पहले msme के द्वारा, इसके बाद राज्य सरकार के खाद्य विभाग से fssai license लेना होता है। ऐसा करने से आप बड़े पैमाने पर बिजनेस कर सकते हैं और आपके मसाले हमेशा शुध्दता की गारंटी पर रहेंगे। लोगों का इन पर विश्वास बना रहेगा।
अब तो आप जान गए होंगे कि food masala business का चलन प्राचीन काल से अब तक है। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले महिलाएं अपने घरों में इन्हें तैयार करती थी, लेकिन आज की महिलाएं इन्हें बाजार से रेडीमेड खरीदना पसंद करती है। अब सोचने वाली बात यह है कि ये रेडीमेड मसाले भी तो कहीं न कहीं तैयार किये जाते होंगे। इसलिए यदि आप इस बिजनेस में रूचि रखते हैं तो आप भी ये व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं। आगे भविष्य में masala business की डिमांड हमेशा बनी रहेगी क्योंकि ये हर इंसान की जरूरत है।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Education Loan कैसे लें फुल जानकारी
SWP Mutual Fund में पैसे invest करने के फायदे
Article Writing से पैसे कमाना सीखे
GPAT Exam क्या है इसकी तैयारी कैसे करे
MLT Course क्या है एक बार में कम्पलीट जानकारी
BMLT Course क्या है इसे करने की पूरी जानकारी
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
Nmskar ji aapne okyhindi is mashla business ke vishay me vishtar me knowledge show ki hai yeh bahut hi useful hai.
ReplyDeleteSo thanks.
Deleteआपने बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर की है। धन्यवाद।
ReplyDeleteनई - नई जानकारी लेते रहिये।
DeleteThe business of spices is such a business that you just need to know how to count money or the business is so simple that anyone can open it and this type of business
ReplyDeleteJi yes
Delete