Vclip app को डाउनलोड करके ऑनलाइन पैसे कमाये जा सकते हैं। आज के युवाओं में इसका क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। Clip app एक मनी अर्निंग एप्पलीकेशन
Vclip app se paise kamane ki full jankari
Vclip app एक ऐसा ऐप है जिसमें आप वीडियो देखने के साथ - साथ ऑनलाइन कमाई भी कर सकते हैं। जी हां दोस्तो आप इस बात का पूर्ण रूप से विश्वास कर सकते हैं। Vclip apk earn money ऐप में अपने फ्रेंड्स को इनवाइट करने पर 10 रूपये की कमाई होती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपको कितनी आमदनी करने के लिए कितने फ्रेंड्स को इनवाइट करना होगा। इसके अलावा जब आप इसमें वीडियो या फोटो बगैरह देखते हो तो ये बीच - बीच में और पैसे कमाने का मौका भी देता है। जिनको यूज करके पैसे कमाये जाते हैं।
यह एक Linkyun Technology Private Limited द्वारा तैयार की गई एंड्राइड एप्पलीकेशन है। जिसे मोबाइल व कंप्यूटर में डाउनलोड करके वीडियो बनाना, देखना व दोस्तों में शेयर करना होता हैं। इस ऐप का प्रयोग करते समय इसमे बीच - बीच मे पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। इसकी एक खास बात यह है कि अपने फ्रेंड्स को इनवाइट करने पर भी अमाउंट मिलता है।
Read Also :
• Money saving tips अपनाकर पैसे बचाये
• ELSS Fund में निवेश कैसे करे
• Ziploan क्या है इसके फायदे भी जाने
Vclip app download कैसे करे
इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले google play store में जाना होगा। play store को ओपन करने के बाद इसके सर्च ऑप्शन में लिखकर सर्च करें। इतना करने के बाद ये आपके सामने आ जायेगा। अब आप इसे download करके इंस्टॉल कर लीजिए। तभी आप इसे यूज कर सकते हैं।
Vclip application कैसे प्रयोग करे
यदि आप Vclip app के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो अब आपको इस एप्पलीकेशन में छोटा सा एक आइकन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करके अपना एक एकाउंट बनाना है। जिसमे आपनी कुछ पर्सनल जानकारी भी शेयर करनी है। एकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे। जिन्हें आप अपने मन मुताबिक प्रयोग कर सकते हैं।
Vclip app से पैसे कैसे कमाये
पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको invite friends पर क्लिक करना है। अब सबसे नीचे whatsapp का आइकन दिखाई देगा। अब आपको व्हाट्सएप आइकन पर क्लिक करना है और अपने दोस्तों के साथ clip application के लिंक को शेयर करना है। सबसे मजेदार बात यह है कि आपके भेजे गए लिंक के द्वारा जितने लोग या दोस्त इस एप्पलीकेशन को इंस्टॉल करते है तो आपको एक installing के बदले 10 रूपये मिलेंगे। इस तरह अगर आपके 100 फ्रेंड्स installing करते हैं तो आपको 1000 रूपये मिलना तय हो जाता है।
इसके साथ ही इस एप्पलीकेशन को प्रयोग करते वक्त बीच - बीच मे आपको कमाई करने के दूसरे मौके भी देता है। आपको बस सही समय पर क्लिक करना है। इस तरह से भी पैसा कमा सकते हैं।
Read Also :
• Sehwag International School जो करियर बना दे
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Clip app से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
इस ऐप को आप जितना ज्यादा use करेंगे उतने ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं। आइये अब बात करते है कि इसके पैसे कैसे ट्रांसफर होते हैं ? आप इन पैसों को पेटीएम में transfer कर सकते हैं। यहां सबसे मुख्य बात यह है कि आप अमाउंट तभी ट्रांसफर कर सकते हैं जब आपके एकाउंट में कम से कम 300 रूपये हो और आपका पेटीएम नम्बर फुल केवाईसी होना चाहिए। इस तरह आप यहां ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा कर transfer कर सकते हैं।
अब आप समझ गए होंगे कि vclip app download करके भी पैसे कमाये जा सकते है। आज बहुत से लोग इससे आमदनी कर रहे हैं तो आप क्यों नहीं। आज इस डिजिटल युग मे बहुत से लोगों ने पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चुना है और कमा भी रहे हैं। इसी तरह आप भी इस ऐप के द्वारा घर बैठकर online पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भागदौड़ करने की जरूरत भी नहीं है। Vclip app आज का उभरता हुआ एक ऑनलाइन इनकम का माध्यम है। इस पर आप चाहे जितनी कमाई कर सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Disaster Management में देश सेवा के साथ कमाये भरपूर पैसा
Online Course Website से स्टडी करके करियर बनाये
Clinical Psychology मे करियर कैसे बनाया जाये
NBFC Loan क्या है इसे लेने की प्रक्रिया जाने
SIP Mutual Fund क्या है इसमे invest कैसे करे
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS